एक्शन में एसएसपी आगरा: बीते 24 घंटे में एक ही पुलिस चौकी पर तैनात 15 पुलिसकर्मियों पर की सख्त कार्यवाही

स्थानीय समाचार

फाउंड्री नगर पुलिस चौकी हुई खाली, एसएसपी के इस एक्शन से उड़े होश

आगरा: आगरा पुलिस महकमे में इस समय हड़कंप मचा हुआ है। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की फाउंड्री नगर पुलिस चौकी दूसरी बार एसएसपी आगरा के निशाने पर आ गई है। 24 घंटे में इस पुलिस चौकी पर तैनात 15 पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही हो चुकी है।

इसमें पहले चरण में चौकी प्रभारी समेत दो को एसएसपी ने पहले ही निलंबित कर दिया था और तीन को लाइन हाजिर किया गया था। दूसरे चरण में चार दारोगा समेत 10 अन्य पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित कर दिया है। स्थापित किए गए 10 पुलिसकर्मी आगरा में नहीं बल्कि देहात भेजे गए हैं। एसएसपी द्वारा की गई इस कार्यवाही से खलबली मच गई है। पुलिस चौकी पर अब कोई पुलिसकर्मी नहीं बचा है। चारों तरफ चर्चा है कि चौकी पर कोई भी कदम रखने को तैयार नहीं है। चौकी काफी दिनों से विवादों में चल रही थी।

गुरुवार रात को फाउंड्री नगर चौकी पर तैनात छह और कांस्टेबल हटा दिए गए। इन्हें देहात के अलग-अलग थानों में भेजा गया है। कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अब यह चौकी पुलिस कप्तान के रडार पर हैं। कॉन्स्टेबल राजबहादुर और जवाहर सिंह को थाना पिनाहट, कांस्टेबल अनुराग को थाना कागारौल, कांस्टेबल कमलेंद्र सिंह को थाना शमशाबाद, कांस्टेबल कन्हैयालाल और कांस्टेबल कुलदीप राजपूत को थाना डौकी भेज दिया है।

वहीं सुबह वायरलेस सेट से चार दारोगाओं के देहात के थानों में तबादले का आदेश हो गया। इनमें एसआई अखिलेश कुमार, एसआई हरिओम, एसआई संदीप और एसआई पवन भढ़ाना शामिल हैं। इन सभी को देहात के अलग-अलग थानों में भेज दिया गया है।

पुलिसकर्मियों को देहात के थानों में भेजने का आदेश एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता की ओर से किया गया है। अब फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर एक भी पुलिसकर्मी नहीं है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि उनके वाट्सएप नंबर पर पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इनको देखते हुए कार्यवाही की गई है।

आरोपित को पकड़कर चौकी से छोड़ा था

एक सप्ताह पहले फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित को पकड़ा था। उसे पुलिस चौकी में कई घंटे तक रखा गया और बाद में छोड़ दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसएसपी प्रभाकर चौधरी के संज्ञान में आया। इसके बाद ही एसएसपी ने यह बड़ी कार्यवाही की है। वीडियो के साथ साथ एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें ₹40 हज़ार लेने का आरोप था। रुपए लेकर आरोपी को छोड़ा गया था।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.