श्रीलंका में हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जबरन प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी कार्यालय के गेट पर चढ़ गए हैं तो कुछ गेट्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. कई प्रदर्शनकारी सुरक्षाबलों पर बोतलें फेंक रहे हैं, वहीं पुलिस खड़ी होकर सब कुछ देख रही है.
हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय में भारी सुरक्षा तैनात की गई है. पीएम कार्यालय पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है और प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ जा रहे हैं.
वहीं राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका से भागने के बाद रनिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए हैं और उन्होंने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है.
श्रीलंका के संविधान के मुताबिक़ 30 दिनों तक रनिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बने रहेंगे.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे गोटा-रनिल सरकार के ख़िलाफ़ हैं और दोनों के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
-एजेंसी