हैदराबाद। आईपीएल 2023 (IPL2023) के 58वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH vs LSG) का मुकाबला शुरू हो चुका है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आज हैदराबाद की टीम को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। वहीं लखनऊ के पास टॉप-4 में वापसी का एक अच्छा मौका होगा। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो लखनऊ की टीम हैदराबाद से आगे है। हैदराबाद और लखनऊ के बीच 2 मुकाबले हुए हैं। इसमें दोनों ही बार लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो लखनऊ की टीम 11 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं हैदराबाद 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है।
दोनों टीमों की Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मार्क्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मार्कन्डे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूखी।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मायर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.