दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया की गोलाबारी उकसावे की कार्रवाई

INTERNATIONAL

ये दक्षिण कोरियाई द्वीप उत्तर कोरिया के पश्चिमी तट की तरफ़ पड़ता है. दक्षिण कोरिया ने द्वीप पर रह रहे आम लोगों को फौरन वहां से निकल जाने के लिए चेतावनी जारी की.
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इवैकुएशन की चेतावनी का उत्तर कोरियाई गोलाबारी से कोई संबंध था या नहीं.

दक्षिण कोरिया ने इस घटना की निंदा की है और इसे उत्तर कोरिया की ओर से की गई ‘उकसावे की कार्रवाई’ करार दिया है.

साल 2010 में उत्तर कोरिया ने येओनपाएओंग द्वीप पर कई बार गोलीबारी की थी जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी.
शुक्रवार को उत्तर कोरिया की ओर से की गई गोलाबारी स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच हुई.
रिपोर्टों के अनुसार ये गोलाबारी दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में नहीं हुई और सभी बम दोनों देशों के बीच चिह्नित किए गए बफ़र ज़ोन में गिरे.

दक्षिण कोरिया के ज्वॉयंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने बताया कि इस घटना से “हमारे लोगों या मिलिट्री को कोई नुक़सान नहीं” हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की घटना से कोरियाई प्रायद्वीप की शांति को ख़तरा पहुंचता है और तनाव बढ़ता है.

Compiled: up18 News