मुंबई (अनिल बेदाग): सोनू सूद समय-समय पर फिटनेस मोटिवशन देने में कभी असफल नहीं होते हैं और इस बार, ‘फतेह’ एक्टर ने इसे फिर से दोहराया। सूद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जिम से अपने वर्कआउट सेशन की एक झलक साझा की, और यह मंडे फिटनेस गोल्स को दर्शाता है। वीडियो में एक्टर को वर्कआउट करते समय अपने एब्स दिखाते हुए दिखाया गया है और इसको देखकर आपको फ़ौरन जिम जाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
इतना ही नहीं, बल्कि उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर आप देखेंगे कि सूद कैसे एक हेल्दी लाइफस्टाइल बनाए रखते हैं और अपने फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं। फिट रहने के प्रति उनका समर्पण उनकी कड़ी और मेहनती लाइफस्टाइल का प्रमाण है। इससे पहले, एक्टर ने यह भी साझा किया था कि वह दिन में कम से कम दो घंटे वर्कआउट करते हैं, जहां वह अपना समय साइकिल चलाने, दौड़ने और बाकी वर्कआउट करने में बिताते हैं।
फिलहाल, सोनू सूद अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म, जिसमें नसीरुद्दीन शाह और जैकलीन फर्नांडीज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, एक साइबर क्राइम एक्शन फिल्म है, जो हॉलीवुड एक्शन के बराबर होने का वादा करती है। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
-up18News