यूपी के कुछ जिलों में भीषण गर्मी से जल्द ही मिल सकती है राहत, मौसम विभाग के अनुसार आंधी-बारिश के आसार

City/ state Regional

लखनऊ: लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 12 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा 15 को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है। जिसके चलते प्रदेश में आंधी और बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है जिसके चलते कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। गर्मी के इस सीजन में यह पहली बारिश होगी।

आगरा में लू का प्रकोप

आगरा में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि आस-पास के जिलों में मौसम बदलने के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है। पूरे सप्ताह लू चलने के आसार बने रहेंगे। सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है