किर्गिज़स्तान-ताजिकिस्तान की झड़पों में अब तक 94 लोगों की मौत

INTERNATIONAL

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों से अपने मतभेद शांतिपूर्वक तरीके सुलझाने की अपील की है.
ताजिकिस्तान और किर्गिज़स्तान के बीच एक हज़ार किलोमीटर का बॉर्डर है. इसमें से एक तिहाई पर दोनों देश सहमत नहीं हैं.

साल 2021 में भी दोनों देशों के बीच ऐसे ही संघर्ष छिड़ा था जिसमें करीब 50 लोग मारे गए थे. लेकिन हाल के दिनों में शुरू हुई हिंसा में क़रीब सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

रविवार को किर्गिज़स्तान ने 13 और मौतों की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया है कि अब तक उनके देश के 59 लोग मारे जा चुके हैं. ये भी बताया गया है कि सौ से अधिक लोग घायल भी हैं.

उधर ताजिकिस्तान ने कहा है कि उसके 35 नागरिक मारे जा चुके हैं और कम से कम 20 अन्य घायल हैं. अंतरराष्ट्रीय दबाव की वजह से दोनों देशों ने शुक्रवार को युद्धविराम की घोषणा की थी.

-एजेंसी