मध्य प्रदेश: इंदौर के बावड़ी हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत

Regional

राहत और बचाव अभियान अब भी जारी है. बचाव कार्य में एनडीआरएफ़ के 140 बचावकर्मी जुटे हैं. सेना भी मौक़े पर मौजूद है और लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

गुरुवार देर शाम तक बावड़ी से 18 लोगों को बचाया भी गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बचाव कार्य में एक दिक़्क़त ये भी आ रही है कि जिस बावड़ी की छत ढही और लोग उसमें जाकर गिरे, उसका पानी पहले निकालना पड़ता है मगर कुछ घंटों में ये पानी फिर से भरने लगता है. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा इतनी तेज़ी से हुआ कि संभलने का मौक़ा तक नहीं मिला.

कहां, कब हुआ हादसा?

रामनवमी के मौक़े पर इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में एक बावड़ी की छत ढह गई थी. राम नवमी के कारण मंदिर में भीड़ थी.

जिस बावड़ी को सीमेंट की स्लैब से ढका गया था, उस पर हवन कुंड बना दिया गया था. हादसे के वक़्त इसी स्लैब पर बने हवन कुंड के पास लोग बैठे हुए थे. तभी छत गिरी और उसमें बैठे लोग बावड़ी में चले गए.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.