आगरा: इनवर्टर में लगी आग से घर मे भरा धुआं, दम घुटने से एक की मौत, तीन हॉस्पिटल में भर्ती

स्थानीय समाचार

आगरा: बीती रात रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज में एक बड़ा हादसा हो गया। एक मकान में आग लगी। आग लगने से घर में धुँआ ही धुँआ हो गया और उसके कारण और उसमें मौजूद परिवार के 4 लोगों का दम घुट गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने बमुश्किल लोगों को घर से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है, व अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बालूगंज में मुरली मनोहर मंदिर के पास अधिवक्ता ग्याप्रसाद दीक्षित का दो मंजिला घर है। शनिवार रात को घर के भूतल पर एक कमरे में ग्याप्रसाद दीक्षित सो रहे थे, जबकि उनके बेटे फिजियोथैरेपिस्ट 48 वर्षीय आशीष दीक्षित, उनकी पत्नी 45 वर्षीय प्राची, बेटा 17 वर्षीय अंशू और 20 वर्षीय खुशी प्रथम तल पर सो रहे थे। देर रात में भूतल पर रखे इनवर्टर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद पूरे घर में धुआं भर गया और परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल पाए।

दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर

तड़के 3:15 बजे प्राची ने यूपी 112 पर काल करके घर में आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने भूतल पर सो रहे ग्याप्रसाद दीक्षित को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाल लिया। उन्हें अचेत अवस्था में एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया।

रस्से से ऊपर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

प्रथम तल पर सो रहे परिवार को निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम रस्से से ऊपर पहुंची। सीढ़ी लगाकर कुछ पुलिसकर्मी ऊपर चढ़े। आशीष, उनकी पत्नी और बेटी व बेटे बाथरूम में अचेत अवस्था में मिले। सभी को बाहर निकालकर एसएन इमरजेंसी में पहुंचाया। वहां आशीष को मृत घोषित कर दिया गया। एसओ रकाबगंज राकेश कुमार ने बताया कि आशीष समेत परिवार के चार सदस्य धुएं के कारण नीचे नहीं उतर सके। वे बचाव को बाथरूम में घुस गए और बेहोश हो गए।

-एजेंसी