पाकिस्तान को खरी-खरी: अगर आपको भारत से शर्म आती है तो बांग्लादेश की कॉपी कर लें- साजिद तरार

INTERNATIONAL

साजिद तरार ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने भारत को सबसे बड़ा तोहफा राष्ट्रवाद का दिया है जो पाकिस्तान में बिल्कुल नहीं है। कम से कम उनकी तरक्की से राष्ट्रवाद ही सीख लें।

अगर आप कोई अविष्कार करने की काबिलियत नहीं रखते हैं तो नकल करने में कोई हर्ज नहीं है। अगर आपको भारत और मोदी के नाम से शर्म आती है तो बांग्लादेश की कॉपी कर लें।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी या भारत की बात इसलिए करता हूं क्योंकि वे हमारे पड़ोसी हैं। शायद उनका असर हम पर भी हो जाएं।’

पाकिस्तान सिर्फ बेवकूफ बना रहा

साजिद ने कहा, ‘नफरतों से आपने 76 साल कुछ नहीं सीखा। अब प्यार-मोहब्बत से भी कोशिश कर लें।’ आगे की बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी जब फ्रांस गए तो वहां हर जगह ‘मेक इन इंडिया’ लिखा हुआ था। दूसरी तरफ हम आईएमएफ से कर्ज मिलने का जश्न मना रहे हैं। हम क्यों ‘मेक इन पाकिस्तान’ नहीं कहते?’ एंकर ने पूछा, ‘हम बना भी क्या रहे हैं?’ जवाब में पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कहा, ‘पाकिस्तान सिर्फ बेवकूफ बना रहा है।’

भारतीय मीडिया देखा करो

फिर उन्होंने भारत के चंद्रयान-3 का जिक्र किया। साजिद ने कहा, ‘भारत ने चंद्रयान-3 लॉन्च किया है। अगर यह सफलतापूर्वक लैंड करता है तो भारत दुनिया के एक एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा और ऐसा करने वाला वह दुनिया का चौथा मुल्क बनेगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तानी बच्चों से अपील करता हूं कि भारतीय मीडिया देखा करो ताकि पता चले कि पड़ोस में क्या हो रहा है। वे क्या कर रहे हैं, कैसे कर रहे हैं और आप भी यह कर सकते हैं। आपको गुमराह किया जा रहा है।’

Compiled: up18 New