आगरा: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश के छह हजार होमगार्ड्स ड्यूटी देंगे। जीओसी ग्राउंड से मंगलवार को एसीपी केशव चौधरी ने जवानों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने एवं किसी राजनैतिक पार्टी से परिचर्चा न करने आदि संबंधी निर्देश दिए। आगरा जनपद के 360 होमगार्ड्स जवानों को डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज संजीव कुमार शुक्ल ने दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी होमगार्ड्स आगरा रेंज को स्टेट प्रभारी बनाया गया है।
सहायक राज्य हेड प्रभारी घनश्याम चतुर्वेदी ने बताया कि समस्त जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए राजस्थान प्रदेश द्वारा उपलब्ध करायी गयी बसों से उक्त जवानों को रवाना किया गया।
जयपुर के लिए-1053, जयपुर ग्रामीण के लिए-1288, अलवर के लिए-993, दौसा के लिए-332, सीकर के लिए-55, झुन्झुनु के लिए 782, चुरू के लिए-566, भरतपुर के लिए 588 तथा करौली के लिए-343 होमगार्ड्स जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्वाचन डयूटी अवधि 21 से 26 नवंबर तक होगी।
इस दौरान अमित कुमार मिश्र, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्ड्स, आगरा तथा संतोष कुमार, जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स उपस्थित रहे।