गायक कैलाश खेर ने कहा, यहां कामयाब होने पर ही इज्जत मिलती है

Entertainment

इसी क्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने बताया कि हम घर छोड़ कर भाग गए थे। फिर ऋषिकेश आए तो वहां पंडिताई सीखने लगे। वहां पर गाते थे तो काफी यूनिक था लेकिन हमसे सब पूछते थे कि क्या गाते हो। मेरे गाने हिट हुए तो लोगों ने कहा कि वह सूफी होता है। ऐसे में जनता परमात्मा होती है।

संगीत में आप जब तक कामयाब नहीं होते, तब तक इज्जत नहीं मिलती: कैलाश

कैलाश खेर ने अपनी बात की शुरुआत ‘टूटा टूटा एक परिंदा’ गाना गाकर की। उन्होंने कहा, मेरा जन्म दिल्ली में हुआ। अमर उजाला के साथ हमारी जड़ें मेरठ से ही हैं। सब जिंदगी जीते हैं, हम जुनून जीते हैं। हमारे जैसे क्षेत्र में जजमेंट देने का सबके पास हुनर है। हम एक जिद हैं, हम एक जुनून हैं। मेरा मार्ग कंटक था, मेरे लिए बड़ी कठिनाई थी। जीवन में जब आप सुबह से शाम तक कठिनताओं का विष पीना सीख लें, तो जो भी गाएं वह अमृत है। जब तक आप कामयाब नहीं होते तो इज्जत नहीं मिलती। हमारे क्षेत्र में कामयाब लोग कम ही होते। सबकी कामयाबी की अपनी जर्नी होती है।

Compiled: up18 News