तिरंगे का मामला: दिल्ली में ब्रिटिश दूतावास के सामने सिखों का प्रदर्शन

National

सिखों के एक समूह ने आज दिल्ली में ब्रिटिश दूतावास के सामने प्रदर्शन किया. ये लोग ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में लगे तिरंगे को कथित तौर पर उतारने के मामले का विरोध कर रहे थे.

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए जिनमें खालिस्तान समर्थक लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में लगे तिरंगे को उतारते नज़र आ रहे थे.

दिल्ली में ब्रिटिश दूतावास के सामने प्रदर्शन करने जुटे लोगों ने कहा कि ऐसी स्थिति को मंजूर नहीं किया जा सकता.

उन्होंने कहा, “हम भारतीय हैं और अपने देश से प्यार करते हैं. कुछ लोगों ने लंदन में भारत का अपमान करने की कोशिश की, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.”

उन्होंने भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा में कथित ढील को लेकर ब्रिटिश सरकार की निंदा की और पूर्ण सुरक्षा की मांग की.

प्रदर्शन करने जुटे लोगों ने खालिस्तान की मांग को गलत बताया. उन्होंने कहा, “हम खालिस्तान की मांग का समर्थन नहीं करते.” भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले पर विरोध जताया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक भारत ने ब्रिटिश राजनयिक को रविवार रात तलब किया और “सुरक्षा व्यवस्था न होने” पर स्पष्टीकरण मांगा.

Compiled: up18 News