ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के ओपेनिंग मैच से पहले भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ती दिख रही हैं. ख़बर है कि ओपनर खिलाड़ी शुभमन गिल को तेज़ बुखार है और उनका डेंगू का टेस्ट किया गया है.
रविवार को होने वाले मैच से पहले आई इस ख़बर के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईशान किशन मैच की ओपेनिंग कर सकते हैं.
पीटीआई से बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया है कि चेन्नई में उतरने के साथ ही शुभमन गिल को तेज़ बुखार था, उनका टेस्ट किया गया है. शुक्रवार को भी कुछ टेस्ट होने हैं उसके बाद ये फैसला होगा कि वो ओपेनिंग मैच में खेल पाएंगे या नहीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल का डेंगू का टेस्ट हुआ है और अगर ये रिपोर्ट पॉज़िटिव आती है तो वह शुरुआती मैच नहीं खेल सेकेंगे.
हालांकि पीटीआई से बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए.
“अगर ये साधारण वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक्स ले कर खेल सकते हैं, हालांकि इसका फैसला पूरी तरह मेडिकल टीम को करना है.”
Compiled: up18 News