आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप टेबल
Rank Player Team Match Run
1 फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 730
2 शुभमन गिल गुजरात टाइटंस 14 680
3 विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 639
4 यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स 14 625
5 डेवोन कॉनवे चेन्नई सुपर किंग्स 14 585
आईपीएल 2022 में जोस बटलर के नाम रही ऑरेंज कैप
आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर ने कब्जा जमाया था। बटलर ने 627 रन बनाए थे। उस दौरान अन्य कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं था। दूसरे नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्होंने 537 रन बनाए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक 502 रन के साथ तीसरे पायदान पर तो फाफ डु प्लेसिस 443 रन के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 427 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे थे।
आईपीएल 2023 पर्पल कैप टेबल
Rank Player Team Match Wicket
1 मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस 14 24
2 राशिद खान गुजरात टाइटंस 14 24
3 युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 14 21
4 पीयूष चावला मुंबई इंडियंस 14 20
5 वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स 14 20
पिछले सीजन में युजवेंद्र के नाम रही पर्पल कैप
आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हसरंगा पर्पल कैप हासिल करने से चूक गए थे। हसरंगा ने 2022 में 26 विकेट चटकाए थे। उनके बाद तीसरे स्थान पर कगिसो रबाडा थे, जिन्होंने 23 विकेट हासिल किए थे और चौथे नंबर पर युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने 22 विकेट हासिल किए थे तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 21 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.