Agra News: मंदिर से शिव प्रतिमा और दान पेटियां चोरी, भक्तों में आक्रोश

Crime

आगरा:- काफी वर्ष पुराने मंदिर से चोरो ने शिव प्रतिमा और तीन दान पेटियों पर अपना हाथ साफ कर दिया। पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला देवजीत में सौरा बाबा का मंदिर है। बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुँचे श्रद्धालुओं ने शिव प्रतिमा और 3 दान पेटियां गायब देखी। 40 वर्षो से मंदिर की देखरेख कर रहे पुजारी साहब सिंह को घटना से अवगत कराया।

पुजारी ने मंदिर से मूर्ति और दान पेटियां गायब देख थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।

प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि पुजारी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।