यूपी में तीन आईएएस अफसरों का तबादला, शशांक चौधरी बने इन्वेस्ट यूपी में एडिशनल सीईओ

Regional

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) समेत तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक आईएएस शशांक चौधरी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी के पद पर भेजा गया है।

शशांक चौधरी अब तक मथुरा में नगर आयुक्त के पद पर तैनात थे। इसके अलावा बरेली के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जग प्रवेश को नगर आयुक्त मथुरा बनाया है। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट झांसी देवयानी को मुख्य विकास अधिकारी बनाकर बरेली भेजा गया है।