जल्द ही एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने जा रहे हैं शरद पवार

Politics

शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वो देश के रक्षा और कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. शरद पवार ने 1999 में एनसीपी की स्थापना की थी. वो इसके पहले अध्यक्ष रहे हैं. कांग्रेस से अलग होने के बाद उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी बनाई थी.

वह इस समय महाविकास अघाड़ी के भी अध्यक्ष हैं. यह महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी का गठबंधन है. राजनीति से बाहर शरद पवार क्रिकेट में भी दिलचस्पी रखते रहे हैं.

वो 2005 से 2008 के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं. 2010 से 2012 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एनसीपी कार्यकर्ता पवार से इस्तीफ़ा वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

शरद पवार के साथ जयंत पाटिल और दूसरे नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें उनके इस्तीफ़ा वापस लेने की मांग की जा रही है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.