बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ख़िलाफ़ लगे यौन शोषण के मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह अब इस मुद्दे पर चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही कुछ प्रतिक्रिया देंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अभी पुलिस जांच कर रही है. 15 तारीख़ तक पुलिस चार्जशीट फाइल करेगी. 15 तारीख़ के बाद अगर बोलने की ज़रूरत होगी तो बोला जाएगा. मुझे नहीं लगता कि इस मामले में अभी मुझे कुछ बोलना चाहिए.”
नाबालिग़ बच्ची के पिता की ओर से बयान बदले जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट की ओर से दो ट्वीट किए गए हैं जिनमें वह अपनी हताशा जताती दिखीं हैं.
Compiled: up18 News