शेयर बाजार में शानदार उछाल, Sensex और Nifty चढ़कर हुए बंद

Business

एफएमसीजी और आईटी सेक्टर ने आज बाजार को मजबूती दी। वहीं बैंक, फार्मा और मीडिया शेयरों में खूब बिकवाली देखने को मिली। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया वहीं एसबीआई और बजाज फिनसर्व की खूब पिटाई हुई। एलएंडटी आज के कारोबार में चमका और इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई। हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.5% से अधिक की छलांग के साथ टॉप पर्फोर्मर बन गया। वहीं एसबीआई ने आज के सत्र में 1.5% और बजाज फिनसर्व ने 0.8% टूट गया।

एचयूएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त जबकि नायका के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार को रिलायंस और एचडीएफसी ट्विंस के शेयरों में मजबूती का सहारा मिला। एलएंडटी के शेयरों में भी चार प्रतिशत का इजाफा आया। वहीं जोमैटो के शेयर पांच प्रतिशत तक फिसल गए।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.