फिरोजाबाद: मिड डे मील देखकर उप जिलाधिकारी का चढ़ा पारा, प्रधानाध्यापिका को कड़ी फटकार

स्थानीय समाचार

फिरोजाबाद। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की 100 दिन के एजेंडे में शामिल, प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालय इन योजनाओं को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी टूंडला ने एक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं घर से लायी गयी रोटी और पराठे खाते हुए मिले। उप जिलाधिकारी ने तैनात प्रधानाध्यापक को जमकर फटकार लगाई है।

बताते चलें जनपद फिरोजाबाद में बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा विभाग द्वारा दो हजार विद्यालय संचालित हैं । प्रदेश सरकार की योजनाएं नौनिहालों को मुफ्त में जूते मौजे, किताबें व मध्यान भोजन की व्यवस्था की गई है। विकास खंड टूण्डला के प्राथमिक विद्यालय पचोखरा द्वितीय में तमाम कमियां देखने को मिली है जिस पर टूण्डला उपजिलाधिकारी आदेश कुमार सिंह ने कार्यवाही की बात कही है ।

उपजिलाधिकारी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान खाने के बर्तनों की व्यवस्था नहीं थी। जो बच्चे खाना खा रहे थे वह घर से रोटी और पराठे लाकर खा रहे थे। मीनू के अनुसार तहरी-खिचड़ी बनाई जाती है उसमें कोई भी सब्जी नहीं डाली गई थी। साथ ही विद्यालय के साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए आई धनराशि का कोई उपयोग नहीं किया गया था। इस पर उपजिलाधिकारी आदेश कुमार सिंह का पारा हाई हो गया और उन्होंने 10 दिन के अंदर सारी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।

उप जिलाधिकारी आदेश सिंह सागर का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में नौनिहालों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका जमीनी स्तर पर कार्य पूरा किया जाएगा। चाहे मिड डे मील हो या बच्चों की ड्रेस हो या जूते और मोजे की व्यवस्था हो। साफ सफाई और विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई कराई जाएगी। इसमें शिथिलता बरतने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि प्राथमिक विद्यालय के पचोखरा सेकंड के विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उर्वशी उपाध्याय विद्यालय की अधूरी पड़ी व्यवस्थाओं को किस तरह से चाक-चौबंद करती है।