ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग परिसर में खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां फहरा रहे तिरंगे को नीचे उतारने की घटना के बाद बुधवार को वहां उच्चायोग के बाहर और ज्यादा पुलिसकर्मी और बैरिकेड्स लगाए गए हैं.
भारतीय राजधानी दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास के बाहर से ट्रैफिक बैरिकेड्स को हटाए जाने के बाद लंदन में यह कदम उठाया गया.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में ब्रिटिश उच्चायोग और ब्रिटिश उच्चायुक्त के आवास के बाहर लगे अतिरिक्त बैरिकेड्स हटा दिए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. हालांकि, उच्चायोग की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाए गए बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, क्योंकि ये आने-जाने में परेशानी पैदा कर रहे थे.’
Compiled: up18 News