लोकसभा में बुधवार को सदन की कार्रवाई के दौरान उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब अचानक एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया है कि कूदने वाले दो लोग थे.
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में एक व्यक्ति को बैंचों पर कूदते देखा जा सकता है. कई सांसदों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.
आज संसद पर हमले की बरसी है. कई सांसदों ने इसका भी ज़िक्र किया. संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुआ था.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है. सांसद दानिश अली ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सांसद दानिश अली के हवाले से बताया, “पब्लिक गैलरी से दो लोग कूदे. कूदते ही एकदम धुआं उठने लगा. अफरा तफरी मच गई. सब लोग भागे. ”
दानिश अली ने बताया, “उन्हें पकड़ लिया गया है. एक का पास निकाला है तो पता चला है कि वो मैसूर का शायद सागर नाम था उसका. मैसूर के सांसद के गेस्ट के रूप में आया था. ” दूसरे का पता नहीं, क्योंकि बाहर आ गए हम लोग.
Compiled: up18 News