लोकसभा की सुरक्षा में चूक: दर्शक दीर्घा से कूदे 2 लोग, मची अफरा-तफरी

National

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में एक व्यक्ति को बैंचों पर कूदते देखा जा सकता है. कई सांसदों ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.

आज संसद पर हमले की बरसी है. कई सांसदों ने इसका भी ज़िक्र किया. संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुआ था.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय और

समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने इसे सुरक्षा में चूक बताया है. सांसद दानिश अली ने इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सांसद दानिश अली के हवाले से बताया, “पब्लिक गैलरी से दो लोग कूदे. कूदते ही एकदम धुआं उठने लगा. अफरा तफरी मच गई. सब लोग भागे. ”

दानिश अली ने बताया, “उन्हें पकड़ लिया गया है. एक का पास निकाला है तो पता चला है कि वो मैसूर का शायद सागर नाम था उसका. मैसूर के सांसद के गेस्ट के रूप में आया था. ” दूसरे का पता नहीं, क्योंकि बाहर आ गए हम लोग.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.