वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, दर्जनों यात्री घायल

12 घंटे के भीतर इटावा में दूसरा हादसा, दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली ट्रेन में लगी आग, 19 यात्री झुलसे

Regional

इटावा। यूपी के इटावा में 12 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यह मामला थाना फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के मैनपुरी फाटक के पास आउटर का है। जहां दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद प्रभावित हुए सभी यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया।

Compiled: up18 News