जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी मारे गए। मृतकों में से एक को लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर माना जा रहा है। अभी तक आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं जिले के लैरो-परिगाम इलाके में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी । कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से सटे मकानों से कई लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया ताकि गोलीबारी में उन्हें किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। आतंकियों के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया है ताकि उन्हें भागने का मौका न मिले। देर रात दो आतंकियों को मार गिराया था।
पुलवामा पुलिस को रविवार देर शाम सूचना मिली कि परिगाम नीवा में स्वचालित हथियारों से लैस दो ये तीन आतंकियों का दल देखा। पुलिस ने उसी समय सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने जैसे ही गांव की घेराबंदी शुरू की तभी एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन्हें देख लिया। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और उसके बाद गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई।
इससे पहले 18 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की थी। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 से 18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है।
तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया था। इसमें पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।
#WATCH | J&K: An encounter is underway in the Larrow- Parigam area of Pulwama. Police & security forces are on the job: Kashmir Zone Police
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8PBosSI4Uo
— ANI (@ANI) August 20, 2023
Compiled-up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.