मोदी सरकार पर भड़का SC, कहा- ‘आप अपनी बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते’…

अन्तर्द्वन्द

केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से फटकार लगाई गई है। उत्तर पूर्व के राज्य नागालैंड में एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा- “आप अपनी पार्टी के राज्य सरकारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नही करते हैं।”

मणिपुर मामले को लेकर जहां एक तरफ केंद्र सरकार के खिलाफ पूरा देश का विपक्ष एकजुटता से सवाल खड़ा कर रहा है। वहीं दूसरी ओर से सुप्रीम कोर्ट में भी केंद्र सरकार को फटकार लग रही है।

नागालैंड में महिलाओं के आरक्षण मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार को तीखे लहज़े में सवाल पूछा है।

जज ने मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि- “आप अपनी बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करते है।

साथ ही जज ने कहा- आप अन्य राज्य में विपक्षी पार्टी के सरकारों के खिलाफ तो कड़ा रुख अपनाते हैं। जो आपके प्रति उत्तरदायी भी नहीं है। लेकिन जिस राज्य में भाजपा की सरकार है आप वहां कुछ भी नहीं करते।”

इससे पहले भी मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घूमने वाली वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चन्द्रचूड़ ने मोदी सरकार को फटकारा था।

उन्होंने कहा था कि- मणिपुर से आ रही शर्मनाक वीडियो को देखकर डिस्टर्ब हूँ। अगर केंद्र और राज्य सरकार हिंसा को रोकने में विफल है तो सुप्रीम कोर्ट अपने स्तर पर एक्शन लेगा।

दरअसल मणिपुर में जारी हिंसा को रोकने में अभी तक केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह असफल दिखाई दे रही है। जिसके बाद विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं मणिपुर मामले में अभी तक पीएम मोदी ने संसद में कोई बयान नहीं दिया है। जिसे लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां जमकर विरोध कर रही है।

Compiled: up18 News