जल्द ही एक मल्टीबैगर में तब्दील हो सकता है एसबीआई का शेयर

Business

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर प्राइस 3 साल पहले महज 184 रुपये के आसपास था, जबकि अब ये 571 रुपये तक पहुंच गया है. ये करीब 234 प्रतिशत का रिटर्न है जबकि एसबीआई के इंवेस्टर्स ने हर शेयर पर करीब 400 रुपये का प्रॉफिट कमाया है.

इसी तरह अगर एसबीआई के शेयर पर सिर्फ एक साल का रिटर्न देखें तो साल भर पहले बैंक का शेयर प्राइस 441 रुपये था, जबकि अभी ये 571 रुपये पर है. इस तरह इंवेस्टर्स को सालभर में ही हर शेयर पर लगभग 30 प्रतिशत या 130 रुपये का रिटर्न मिला है.

750 तक जा सकता है SBI का शेयर

भारतीय स्टेट बैंक का शेयर साल 2023 में 750 रुपये के स्तर हो छू सकता है. कई ब्रोकरेज फर्म ने एसबीआई के लिए यही टारगेट प्राइस का अनुमान लगाया है. अगर ऐसा होता है तो महज 4 साल के वक्त में एसबीआई का शेयर मल्टीबैगर बन जाएगा.

अगर किसी व्यक्ति ने साल 2020 में 184 रुपये के भाव पर एसबीआई के शेयर्स में 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, तो उसे अब 3.10 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं अगर ये 2023 में 750 रुपये के स्तर तक पहुंच जाता है, तो उसी शेयर होल्डर का रिटर्न होगा 4.07 लाख रुपये.

एसबीआई का शेयर प्राइस 750 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद के पीछे एक दमदार वजह इसका 52 वीक का उच्च स्तर (52W High) 629.55 रुपये है.

– एजेंसी