इमरान के लॉन्ग मार्च की वजह से सऊदी के क्राउन प्रिंस का पाकिस्‍तानी दौरा टला

INTERNATIONAL

उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान ख़ान को देश के हितों से कोई मतलब नहीं है और वो सिर्फ अपना हित साधने में लगे रहते हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इमरान ख़ान ने साल साल पहले धरने के दौरान चीनी राष्ट्रपति की यात्रा रद्द कर दी थी. अब 21 नवंबर को धरने की घोषणा के चलते सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री की यात्रा स्थगित कर दी गई है. वो देश के ख़िलाफ़ एजेंडे पर काम कर रहा है.’’

नई तारीख़ जल्द तय होगी’

पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की पाकिस्तान यात्रा की तारीख़ बदली जा रही है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलूच ने कहा कि दोनों देश सऊदी क्राउन प्रिंस की पाकिस्तान यात्रा की नई तारीख तय करेंगे.

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 21 नवंबर को पाकिस्तान जाने वाले थे.

इस बीच तहरीक़-ए-इंसाफ़ की नेता शिरीन मजारी का कहना है कि तहरीक़-ए-इंसाफ़ के लॉन्ग मार्च के कारण यात्रा रद्द नहीं हुई.

उन्होंने कहा, “हमने किसी को धमकी नहीं दी. हर लोकतंत्र में विरोध होता है. यह बहाना मूर्खतापूर्ण है. मोहम्मद बिन सलमान के साथ इमरान ख़ान के बहुत अच्छे संबंध हैं.”

भारत में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रहे अब्दुल बासित ने कहा कि ज़ाहिर तौर पर यह आंतरिक स्थिति के कारण विदेशी संबंधों के प्रभावित होने का मामला है.

उन्होंने ट्वीट किया, “आंतरिक हालात की वजह से विदेशी रिश्तों पर असर पड़ने का यह स्पष्ट मामला है. यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण था. मुझे लगता नहीं कि जल्दी ही ये दौरा फिर से तय हो पाएगा. यह अच्छा संकेत नहीं है.”

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.