जापान में आए भूकंप से अब तक 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि

INTERNATIONAL

सोमवार को जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था, इसके बाद प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी और लोगों से तटीय इलाक़ों को खाली करने के लिए कहा था.
हालांकि मंगलवार सुबह इस चेतावनी को एडवाइज़री में बदल दिया गया है.

वाजिमा में अब तक 16 और सुज़ू में अब तक छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

भूकंप के बाद से लोगों को बचाए जाने की कोशिशें हो रही हैं और इस काम में 1000 से ज़्यादा बचावकर्मी जुटे हुए हैं.
जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने कहा है कि भूकंप में प्रभावित लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि उन तक जल्द मदद पहुंचेगी.

वो कहते हैं, ”भूकंप प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने में आत्मरक्षा बलों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सड़कें टूट गई हैं. जो लोग इमारतों में फँसे हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द बचाना चाहिए ताकि इमारत गिरने से पहले उन्हें निकाला जा सके.”

-एजेंसी