जेल में बिगड़ी सत्येंद्र जैन की तबीयत, सफदरजंग अस्पताल लाया गया

Politics

बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और अगर जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा।

जेल प्रशासन ने कहा था कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया। जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया।

तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था ‘अगर कोई बंदी अवसाद से परेशान है तो उस पर उचित ध्यान दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर जैन अवसाद से जूझ रहे हैं, तो हम उनकी मौजूदा मानसिक स्थिति को समझने और उसका विश्लेषण करने के लिए किसी अन्य मनोवैज्ञानिक की मदद लेंगे और अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे’

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.