एशियन चैंपियन भारत के सात्विकसाई राज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को एक और कमाल कर दिया. इस जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर-1 इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान आर्डियांटो की जोड़ी को मैंस डबल्स के फाइनल में कड़े मुकाबले में 17-21, 21-13, 21-14 से मात दे कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
मैंस डब्ल्स में भारत ने पहली बार ये खिताब जीता है. ये इन दोनों के करियर का तीसरा सुपर 500 खिताब है. इससे पहले ये दोनों 2019 में थाईलैंड ओपन, 2022 में इंडिया ओपन जीत चुके हैं. ये जोड़ी पहली बार कोरिया ओपन का खिताब जीती है.
इस जोड़ी ने हाल के समय में भारत को कई सफलताएं दिलाई हैं. इस जोड़ी ने हाल ही में इंडोनेशिया ओपन का खिताब भी जीता था. ये इस जोड़ी का पहला सुपर 1000 सीरीज खिताब था. भारत के हिस्से में दूसरी बार कोरिया ओपन का खिताब आया है. इन दोनों से पहले पीवी सिंधु ने 2017 में कोरिया ओपन जीता था.
भारतीय जोड़ी पहला गेम हार गई थी. लेकिन इस जोड़ी ने हार नहीं मानी और अगले दो गेम में दमदार खेल दिखाते हुए मैच के साथ-साथ खिताब अपने नाम किया. सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांह की जोड़ी को हराया था जो वर्ल्ड की दूसरे नंबर की जोड़ी है. फाइनल में इस जोड़ी के सामने और मजबूत जोड़ी थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए खिताब जीता. इस जीत के बाद इन दोनों ने हर बार की तरह जमकर जश्न मनाया और डांस किया. इन दोनों ने गंगम स्टाइल में डांस किया.
– एजेंसी