तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादास्पद बयान पर शिवसेना के उद्धव बाला साहेब ठाकरे धड़े के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा है, “हमने आज हमारी बात रखी है. एमके स्टालिन साहब बहुत सम्मानित नेता हैं. देश उनको मानता है. वो भी हमारे साथ हैं, एक युद्ध में उतरे हैं. ऐसे समय में स्टालिन साहब के जो सिपहसलार हैं, वो थोड़ा बचकर बयान दें तो इंडिया गठबंधन की राह में कोई रुकावट नहीं आएगी.”
राजनीतिक माहौल गरमाने के सवाल पर संजय राउत ने कहा, “कोई माहौल गरमा नहीं गया है. हमने उस बयान को भी देखा है, सुना है. जो लोग ये माहौल गरमाने जा रहे थे, उनके भी बयान हमने सुने हैं. उदयानिधि स्टालिन मंत्री हैं, उनके बयान का कोई समर्थन नहीं करेगा.”
उन्होंने कहा- “इस प्रकार के जो बयान हैं, उससे बचना चाहिए. हम सब ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं. ये आपकी राय हो सकती है, ये डीएमके की राय हो सकती है, ये द्रविड़ संस्कृति की राय हो सकती है.”
संजय राउत ने कहा कि इस देश में लगभग 90 करोड़ हिंदू रहते हैं, उनकी आस्था है. मुसलमान रहते हैं, पारसी हैं, जैन हैं, लिंगायत समाज के लोग हैं. सभी की अपनी-अपनी आस्था होती है.
“आप उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचा सकते हैं. अपनी व्यक्तिगत राय है, अपनी पार्टी की राय है, अपनी तरफ़ रखिए. इस प्रकार से पूरे देश का माहौल बिगड़ गया है.”
विपक्षी बीजेपी पर उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के हाथ में कोई ऐसा हथियार न लगे जिसकी वजह से वो हम पर हमले करते रहे.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.