संजय मल्लिक और निशा दूबे की फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ हुई रिलीज

Entertainment

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज 26 जनवरी को ASC डिजिटल चैनल से निर्देशक रतन राहा और अभीनेता संजय मल्लिक की फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ रिलीज हो गया। ये जानकारी निर्देशक रतन राहा ने खुद दी। उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ देसी दंगल पर आधारित बेजोड़ स्टोरी लाइन वाली फिल्म है। जिसे दर्शक यूट्यूब पर खूब देख रहे है । हमने इस फ़िल्म के लिए खूब मेहनत की थी

https://youtu.be/_rm1f5CQjXU

उन्होंने कहा कि साल 2022 के गणतंत्र दिवस पर दर्शकों को एक तोहफा दिया हु । इसलिए यह फ़िल्म हम रिलीज कर रहे हैं। वैसे भी देश में कोरोना की वजह से सब कुछ बंद है। ऐसे में हम एक बेहतरीन मनोरंजन वाली फिल्म आपके पास ASC डिजिटल चैनल से पर देख सकते है इसलिए उम्मीद है कि आप हमारी फ़िल्म देख कर अपनी राय देंगे। फिल्म फुल फ्लेज मनोरंजन वाला है। आप मिस न करिएगा।

उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘बनारसी पहलवान’ में संजय मलिक, सुनील, छोटू, निशा दुबे, गिरीश शर्मा, सन्नी सिंह, सुरेश राजभर, बालेश्वर सिंह, अयाज़ खान, सी पी भट्ट, रानी, नंदनी दुबे, अन्नू ओझा, सीमा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म के निर्माता संजय यादव और अशोक गोस्वामी हैं। कथा बेचन प्रसाद, पटकथा अनिल विश्वकर्मा, प्रचारक संजय भूषण पटियाला है , संगीत प्रदीप रंजन, पिंटू प्रीतम और गीत मुन्ना दुबे व बेचने प्रसाद का है।

-up18 News