संदेशखाली मामला: शाहजहां शेख का साथ देने पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को लगाई लताड़

National

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा, हमें भी शिकायतें मिली हैं

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा कि हमें संदेशखाली की महिलाओं की ओर से कई शिकायतें मिली हैं। इन औरतों ने कई सारे मुद्दों को उठाया है। भूमि का गबन भी किया गया है। चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम ने कहा कि हम आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहेंगे। वह कानून को ठेंगा नहीं दिखा सकता है।

क्या है संदेशखाली मामला?

तृणमूल कांग्रेस से जुड़े नेता शाहजहां शेख पर कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि वह उनके साथ शारीरिक अत्याचार किया है। इस आरोप को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हंगाम कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद महिलाओं से मिलने जा रही रही वृंदा करात और सुवेंदु अधिकारी को भी संदेशखाली नहीं जाने दिया गया है।

-एजेंसी