राजस्‍थान: 11 अप्रैल को भूख हड़ताल पर बैठेंगे सचिन पायलट, गहलोत खेमे में हलचल

Politics

सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने और गहलोत ने वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ उन आरोपों को एक साथ लगाया था. पायलट ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन राज्य अध्यक्ष के रूप में मैंने कुछ आरोप लगाए थे. मैं बदले की राजनीति में भरोसा नहीं करता. मगर विपक्ष के रूप में हमारी कुछ विश्वसनीयता थी और इसीलिए हम सत्ता में आए.’ सचिन पायलट ने कहा कि ‘राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के अपनी बात पर कायम रहते हुए मैं 11 अप्रैल को एक दिन की भूख हड़ताल करूंगा. ताकि जनता को यह महसूस न हो कि हम कोई काम नहीं कर रहे हैं या हमने अपने कोई वादे पूरा नहीं किए हैं.’

बीजेपी ने ली चुटकी- भारत पहले से ही एकजुट है लेकिन कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े-टूटी फूटी है

कांग्रेस नेताओं सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच का झगड़ा जगजाहिर है. इसका एक बहुत खराब दौर भी गुजरा है, जब सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पायलट पर 2020 में उनकी सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. तब से राजस्थान कांग्रेस में कभी न खत्म होने वाले पायलट और गहलोत के झगड़े के कई राउंड देखे जा चुके हैं.

सचिन पायलट की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और ट्विटर पर लिखा कि ‘भारत पहले से ही एकजुट है लेकिन कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े-टूटी फूटी है.’

Compiled: up18 News