SA vs IND: कप्तान रोहित शर्मा के इस कदम से नाखुश नज़र आए पूर्व कोच रवि शास्‍त्री

SPORTS

इसके बाद गेंदबाजी में भी अच्छी शुरुआत की।

पहला विकेट भारत ने एडन मार्करम के रूप में 11 रन पर ले लिया था। हालांकि उसके बाद लंच हो गया था और लंच के बाद ही भारतीय टीम से बहुत बड़ी गलती हुई, ऐसा पूर्व कोच रवि शास्त्री को लगता है। दरअसल, लंच के बाद रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी करवाई, जो शास्त्री के सिर के ऊपर से गई।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा, ‘किसी भी बल्लेबाजी क्रम में, ये दोनों (शार्दुल और प्रसिद्ध) (लंच के बाद) गेंदबाजी करने वाले अंतिम विकल्प होते।’

शास्त्री ने आगे कहा, ‘यह कुछ ऐसा है जिस पर हमने कई बार चर्चा की है जब मैं कोच था। अक्सर हमने सत्र की शुरुआत में सर्वश्रेष्ठ दो गेंदबाजों के साथ की थी। अगर आप पीछे मुड़कर देखेंगे, तो भारत को लगेगा कि वह खेल के पहले आधे घंटे में एक बड़ी चाल चूक गए, जिन दो गेंदबाजों के साथ शुरुआत की, यह रणनीतिक रूप से एक बड़ी गलती थी।’

डीन एल्गर ने भारतीय गेंदबाजों को रिमांड पर लिया

साउथ अफ्रीका के लिए अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डीन एल्गर का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और शतक ठोक डाला। इतना ही नहीं, वह समाचार लिखे जाने तक भी नाबाद हैं और उन्होंने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। वह 200 रन के नजदीक हैं।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.