रूस के ताज़ा मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन के कई इलाकों में बिजली काटी

INTERNATIONAL

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि पावर ग्रिड को जब तक ठीक नहीं कर लिया जाता, तब तक बिजली कटौती जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि बहुत से क्षेत्र प्रभावित हुए हैं.

स्थानीय प्रशासन ने चेताया है कि आने वाले दिनों में आधा कीएव बिजली आपूर्ति के अभाव में अंधेरे में डूबा रहेगा.

क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि दक्षिणी शहर ज़पॉरज़िया में रातभर रूस की ओर से मिसाइलें दाग़ कर अहम ढांचों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया है.

इन हमलों में किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन सोमवार को चार लोग मारे गए थे.

यूक्रेन के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और पारा शून्य से भी नीचे जा गिरा है. इस सर्द मौसम में लाखों लोग बिना बिजली और पानी के रहने को मजबूर हैं. ऐसी चिंताएं जताई जा रही हैं कि इस स्थिति में बहुत से लोग हाइपोथर्मिया की वजह से मारे जा सकते हैं.

मंगलवार को एक अन्य मामले में रूस के कुर्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि एक ड्रोन हमले की वजह से तेल टैंकर में आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, गवर्नर रोमन स्तारोवोइत ने ये नहीं बताया कि यूक्रेन की सीमा से सटे इस इलाके में ड्रोन हमले के पीछे कौन है.

सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने कम से कम 70 मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश गिरा दी गईं.

Compiled: up18 News