रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नए साल के मौक़े पर देश को संबोधित किया है. इस मौक़े पर पुतिन ने कहा, ”मैं ड्यूटी पर तैनात उन रूसी सैनिकों से बात करना चाहता हूं जो इस वक़्त जंग के मैदान पर सच और इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं. आप हमारे हीरो हैं. हमारा दिल आपके साथ है. आपके साहस को सलाम और हमें आप पर गर्व है.”
पुतिन कहते हैं, ”मुझे बहुत अच्छे से मालूम है कि आपको अपनों और क़रीबियों का प्यार याद आता होगा. मैं आपसे ये कहूंगा कि लाखों रूसी नागरिकों का साथ आपके साथ है.”
पुतिन बोले, हमने अतीत में साबित किया है कि हम मुश्किल चुनौतियों से निपट सकते हैं और हम कभी नहीं झुकेंगे. कोई ताकत हमें अलग नहीं कर सकती. रूस और यूक्रेन फरवरी 2022 से युद्ध में हैं. ये युद्ध बीते दो साल से जारी है.
रूस को इस युद्ध के कारण पश्चिमी देशों का प्रतिबंध भी झेलना पड़ा है. कई पश्चिमी देश इस मुद्दे पर यूक्रेन के साथ हैं. इस युद्ध में रूसी सैनिकों की जान भी गई है. अपने संबोधन में पुतिन इन सैनिकों का ज़िक्र नहीं करते हैं.
-एजेंसी