रूस ने नई परमाणु संपन्न इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

INTERNATIONAL

यूक्रेन पर हमले के दो माह बीत जाने के बाद ताक़त दिखाते हुए रूस ने नई परमाणु संपन्न इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

राष्ट्रपति पुतिन ने मिसाइल टेस्ट के बाद कहा है कि इससे रूस के दुश्मन कुछ भी करने से पहले ‘दो बार सोचेंगे’.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ पुतिन को सेना ने जानकारी दी कि सरमत मिसाइल का पहली बार परीक्षण किया गया.

इस मिसाइल को उत्तर पश्चिमी रूस के प्लेसेत्स्क से दाग़ा गया और ये क़रीब 6000 किलोमीटर दूर अपने लक्ष्य पर गिरी.

लंबे समय से बनाई जा रही सरमत मिसाइल का परीक्षण पश्चिमी देशों के लिए हैरानी भरा नहीं है लेकिन ये परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भूराजनीतिक तनाव अपने चरम पर है और रूस 24 फ़रवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बावजूद अब तक उसके किसी बड़े शहर पर कब्ज़ा नहीं कर सका है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं दी है.

आठ सप्ताह पहले यूक्रेन पर आक्रमण से पहले भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा था कि अगर रूस के रास्ते में जो भी आने की कोशिश करेगा उसे ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जैसा इतिहास में नहीं हुआ होगा.

इसके कुछ ही दिनों बाद पुतिन ने रूस के न्यूक्लियर फोर्स को हाई अलर्ट पर रहने को कहा था.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.