तमिलनाडु विधानसभा में सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर हंगामा

Politics

मुख्यमंत्री एमके स्तालिन के स्पीकर को ये कहने के बाद कि केवल राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए भाषण को ही रिकॉर्ड पर लिया जाए, राज्यपाल आरएन रवि विधानसभा से बाहर निकल गए.

मुख्यमंत्री एमके स्तालिन ने स्पीकर से कहा कि राज्यपाल के भाषण के वो हिस्से सदन की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिए जाएं जो उन्होंने खुद जोड़े हैं.

विधानसभा में उस प्रस्ताव को भी पारित कर दिया गया जिसमें राज्य सरकार द्वारा तैयार अभिभाषण को ही रिकॉर्ड पर लेने की बात कही गई थी.

इस दौरान सत्तारूढ़ डीएमके और उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस, वाम दलों और अन्य पार्टियों के सदस्यों ने राज्यपाल की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की.

इन पार्टियों ने गवर्नर के भाषण का बहिष्कार किया और सदन की कार्यवाही छोड़ कर चले गए. इन सदस्यों ने राज्यपाल पर तमिलनाडु के लोगों के ख़िलाफ़ काम करने का आरोप लगाया.

Compiled: up18 News