कभी परिवार सहित एक कमरे के घर में रहने वाले रोहित की नेट वर्थ है अब 180 करोड़ रुपए

SPORTS

रोहित शर्मा जब छोटे थे तो उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी। उनका पूरा परिवार एक कमरे के घर में रहता था। रोहित शर्मा अपनी नानी के पास ही रहा करते थे। लेकिन आज रोहित शर्मा का अपना शानदार घर है। साल 2015 में उन्होंने मुंबई में एक लग्जरी डिजाइनर घर खरीदा। उनके घर की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है। वर्ली में आहूजा टावर्स में रोहित शर्मा का चार बीएचके अपार्टमेंट हैं, जो काफी लग्जरी है। इसके अलावा रोहित शर्मा की मल्टी रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज हैं।

रोहित शर्मा का कार कलेक्शन

रोहित शर्मा का कार कलेक्शन सीमित है लेकिन उनके पास दुनिया की कुछ बेहतरीन कारें हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्से और मर्सिडीज बेंज शामिल हैं। रोहित शर्मा की मर्सिडीज की कीमत लगभग 88.2 लाख रुपये है, 59.8 लाख की बीएमडब्ल्यू सीरीज की कार, लगभग तीन करोड़ की लंबोर्गिनी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी 1.54 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू एम5, 23 लाख रुपये की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और 16.20 लाख रुपये की स्कोडा लॉरा भी है।

रोहित शर्मा की कमाई

बात करें रोहित शर्मा की कमाई की, तो वह क्रिकेट मैच, आईपीएल मैच, विज्ञापन, सोशल मीडिया और ब्रांड प्रमोशन के जरिए मोटी कमाई कर लेते हैं। रोहित शर्मा महीने में 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सालाना लगभग 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं।

रोहित शर्मा की नेट वर्थ

रोहित शर्मा ने बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास करोड़ों की संपत्ति है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा की नेट वर्थ 24 मिलियन डॉलर है। भारतीय करेंसी में रोहित शर्मा की नेट वर्थ 180 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा की कमाई में 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.