भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सिरीज़ खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 22 दिसंबर को मीरपुर में होगा. दूसरे और आखिरी मैच में रोहित शर्मा और नवदीप सैनी नहीं खेल पाएंगे.
बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि बाएं अंगूठे में चोट लगने की वजह से रोहित शर्मा मेडिकल निगरानी में हैं, जिसके चलते वे मैच नहीं खेल पाएंगे.
वहीं नवदीप सैनी को ड्रॉप करने के पीछे उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव को वजह बताया गया है. बीसीसीआई का कहना है कि नवदीप सैनी अपनी चोट को ठीक करने के लिए एनसीए की मदद लेंगे.
दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भारत, रविंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनाडकट
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.