ऋषभ पंत को आईसीयू से प्राइवेट सुइट में किया गया शिफ़्ट

SPORTS

समाचार एजेंसी एएनआई ने डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा के हवाले से ये जानकारी दी है.

पंत की कार बीते शुक्रवार (30 दिसंबर) को रुड़की के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उसके बाद से वो देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं

शर्मा ने बताया, “पंत की तबीयत सुधर रही है. इन्फेक्शन के डर से उन्हें प्राइवेट सुइट में शिफ़्ट किया गया है.”

पंत से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर समेत कई लोग मुलाकात कर चुके हैं.

हालांकि, शर्मा ने कहा है कि पंत से ज़्यादा लोगों को मुलाकात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे इन्फेक्शन का ख़तरा बढ़ सकता है.

शर्मा ने कहा, “जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. ऐसा करने में इन्फेक्शन का ख़तरा हो सकता है.

Compiled: up18 News