दक्षिणी लेबनान में रॉयटर्स के वीडियो जर्नलिस्ट की मौत, 6 अन्‍य पत्रकार घायल

INTERNATIONAL

रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अल जज़ीरा, एएफपी और रॉयटर्स के पत्रकार इजसराइल की सीमा से सटे लेबनान के दक्षिणी इलाके में काम कर रहे थे.

इजराइली बॉर्डर पर इस वक्त हिज़बुल्लाह और इजराइल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती और हिज़बुल्लाह ने इस हादसे के लिए इसराइल को दोषी ठहराया है.

इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने उस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि यूएन में उसके दूत गिलार्ड एरदान ने कहा है, ” इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारा अपना काम कर रहे किसी जर्नलिस्ट पर निशाना साधना मकसद नहीं है. लेकिन आप जानते हैं कि युद्ध के हालात में ऐसे हादसे हो सकते हैं.”

उन्होंने कहा कि इजराइल इस मामले की जांच करेगा. रॉयटर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस्सम अब्दुल्ला ब्रॉडकास्टर्स के लिए लाइव वीडियो सिग्नल देने के दौरान मारे गए.

उनका कैमरा पहाड़ियों की ओर था लेकिन एक बड़े धमाके ने उनका कैमरा हिला दिया. वहां धूल का एक बड़ा गुबार दिखा और फिर चीखने की आवाज आई.

Compiled: up18 News