रिपब्लिकन नेता ने अमेरिकी संसद में भारत को जमकर सराहा

INTERNATIONAL

उन्होंने कहा कि वो भारत के साथ अमेरिका के संबंधों के फलने-फूलने को लेकर उत्साहित हैं, जैसा कि पिछले 75 सालों से हो रहा है.

जॉन कार्टर ने ये बातें अमेरिकी संसद में कहीं. वो टेक्सास 31वें ज़िले का प्रतिनिधित्व करते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में लोकतंत्र और स्वशासन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता अटूट रही है और आज उसका भविष्य ”पहले से ज़्यादा उज्ज्वल है”.

उन्होंने कहा, ”मैं अमेरिका के भारत के साथ रिश्तों के लगातार फलने-फूलने से उत्साहित हूँ और मैं भारतीयों को अपना दोस्त कहने में गर्व महसूस करता हूँ.’

“मैं ब्रिटिश साम्राज्य से भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ मनाने के लिए आज खड़ा हुआ हूँ. 15 अगस्त 1947 को संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया और भारत को 90 सालों के शासन के बाद एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में स्थापित किया.”

कार्टर ने कहा, “संसद के इस अधिनियम ने इतिहास के सबसे बड़े लोकतंत्र के निर्माण की शुरुआत की जिससे एक अरब से अधिक लोगों वाला मज़बूत देश संचालित होता है.”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.