उत्तराखंड: वेश्यावृत्ति से इंकार पर रिसेप्शनिस्ट की हत्या, भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे समेत 3 गिरफ्तार

Regional

शुक्रवार को लक्ष्मण झूला थाने में एडीशनल एसपी शेखर सुयाल ने इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह वनन्तरा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित ने मिलकर अंकिता भंडारी की हत्या कर उसकी बॉडी को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की निशानदेही के आधार पर एसडीआरएफ टीम की मदद से नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अंकिता भण्डारी की बॉडी तलाश ली जाएगी।

इस बीच लक्ष्मण झूला थाने में पहुचे अंकिता भंडारी के परिजनों व स्थानीय लोगों में आरोपियों को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने आरोपियों को जनता को सौंपे जाने की मांग कर थाने में जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को कड़ी निगरानी में रखा हुआ है।

-एजेंसी