वाराणसी। बॉलीवुड में दमदार और खौफनाक नेगेटिव किरदारों से पहचान बनाने वाले अभिनेता प्रदीप काबरा इन दिनों काशी की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। वाराणसी के गंगा घाटों से उनका एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे साधारण वेशभूषा में, बिना जूते-चप्पल घाट की सीढ़ियों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
वीडियो में प्रदीप काबरा कहते हैं “मेरा कुछ खो गया है”। जब उनसे पूछा जाता है कि क्या खो गया, तो वे मुस्कराकर जवाब देते हैं “मेरा मन कहीं खो गया है”। इसके बाद वीडियो में काशी के शांत और मनमोहक घाटों की झलक दिखाई देती है। खास बात यह रही कि घाट पर मौजूद कई पर्यटक उन्हें पहचान नहीं पाए और वे एक सामान्य श्रद्धालु की तरह गंगा किनारे आत्मिक शांति में डूबे नजर आए।
हनुमान घाट से हरिश्चंद्र घाट तक यात्रा
प्रदीप काबरा ने हनुमान घाट से एक वीडियो साझा करते हुए जीवन को लेकर संदेश भी दिया। उन्होंने कहा “जिंदगी जीने के बहुत से तरीके हो सकते हैं, लेकिन सही तरीका वही है, जो खुद को संतुष्टि दे और दूसरों को तकलीफ न पहुंचाए।”
पिछले दो दिनों से वे हरिश्चंद्र घाट समेत वाराणसी के अलग-अलग घाटों की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
Wanted से मिली खास पहचान
प्रदीप काबरा को सलमान खान के साथ फिल्म Wanted में निभाए गए नेगेटिव किरदार से खास पहचान मिली थी। इसके बाद वे Bang Bang!, Dilwale, Sooryavanshi और Simmba जैसी फिल्मों में भी खलनायक की भूमिकाओं में नजर आए।
हिंदी के साथ साउथ सिनेमा में भी सक्रिय
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में फिल्म Run से की थी। इसके अलावा वे Delhi Belly और रजनीकांत की तमिल फिल्म Darbar में भी दिखाई दे चुके हैं।राजस्थानी फिल्म Taawdo: The Sunlight में उनके अभिनय को फिल्म फेस्टिवल्स में सराहना भी मिली।
काशी यात्रा के दौरान सामने आया यह वीडियो यह दिखाता है कि पर्दे पर खतरनाक विलेन की छवि के पीछे एक संवेदनशील कलाकार भी है, जो सुकून और आत्मिक शांति की तलाश में काशी के घाटों और गलियों में खुद को “खोया हुआ” महसूस कर रहा है।

