क्रिप्टोकरेंसी पर बैन के लिए आरबीआई की सिफारिश, वित्‍तमंत्री भी गंभीर

Business

इस प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टो के प्रतिकूल प्रभावों के मध्यनजर केंद्रीय बैंक ने इसके प्रतिबंध को लेकर सिफारिश की है। आरबीआई का साफ कहना है कि क्रिप्टो कोई मु्द्रा नहीं है. मुद्रा को केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है जबकि क्रिप्टो को आरबीआई जारी नहीं करता।

क्रिप्टो पर किसी भी तरह के बैन के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत

वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने कहा कि  क्रिपटोकरेंसी का मूल्य पूरी तरह से अटकलों एवं उच्च रिटर्न की उम्मीदों पर निर्भर करता है इसलिए  देश की मौद्रिक और राजकोषीय स्थिरता पर इसका अस्थिर प्रभाव होगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी पर किसी भी तरह के बैन को लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत होगी।

-एजेंसी