भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बताया है कि मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर बनाए रखने का फ़ैसला किया है. फिलहाल रेपो रेट 6.5% फ़ीसद के स्तर पर है.
भारत की जीडीपी में हुई बढ़ोत्तरी का ज़िक्र करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा है कि 2022-23 में जीडीपी 7.2 फ़ीसद की दर से बढ़ी है जो कि सात फ़ीसद वाले पुराने अनुमान से ज़्यादा है.
महामारी से पहले के स्तर की तुलना में जीडीपी बढ़ोत्तरी की दर दस फ़ीसद को पार कर गयी है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि “सभी चीज़ों को ध्यान में रखा जाए तो 2023-24 में भारतीय जीडीपी 6.5 फ़ीसद की दर से बढ़ेगी.”
अर्थ जगत में छाई अनिश्चितताओं को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा, “उथल-पुथल भरे रहे पिछले तीन सालों की तुलना में आने वाले साल कम अनिश्चितताओं से भरे होंगे. और आगे का रास्ता कुछ हद तक साफ दिख रहा है.”
Compiled: up18 News