आगरा: बाह तहसील क्षेत्र के राशन डीलरों ने कम राशन आवंटन को लेकर उपजिलाधिकारी बाह को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के तहसील बाह क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के राशन डीलरों ने एकत्रित होकर तहसील परिसर पहुंचे उपजिलाधिकारी बाह को गोदाम से खाद्य सामग्री कम आवंटित होने की शिकायत कर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार तहसील बाह के पिनाहट, बाह, जैतपुर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों के दर्जनों की संख्या में एकत्रित राशन डीलर दुकानदार सोमवार को तहसील बाह पर सर उपजिलाधिकारी बाह कार्यालय पहुंचे। और उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह से मिलकर राशन गोदाम से खाद्य सामग्री कम आवंटित होने की शिकायत कर ज्ञापन सौंपा।

एकत्रित राशन डीलरों ने सौपे गए ज्ञापन में उपजिलाधिकारी बाह को अवगत कराया कि आगामी 22 मार्च को आवंटित होने वाले राशन खाद्य सामग्री खाद्य तेल, नमक, एवं चना कम मात्रा में प्रशासन कर्मचारियों द्वारा आवंटित किया गया है। खाद्य सामग्री के कार्टूनों में तेल, नमक एवं चना की पैकेट है कम मात्रा में निकली है। जिससे राशन की दुकानों पर पहुंचने वाले कार्ड धारक राशन डीलरों से कम राशन वितरण को लेकर विवाद करेंगे। वही राशन दुकानदार डीलरों को आर्थिक नुकसान भी होने की संभावना है। कम राशन आवंटित होने से राशन डीलरों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। इस समस्या का जल्द समाधान जांच कर किया जाए।

राशन डीलरों की शिकायत और ज्ञापन को लेकर उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह ने सभी राशन दुकानदार डीलरों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस दौरान ज्ञापन देने वाले राशन डीलर नरेंद्र कुमार, शोभाराम, अनुज भदौरिया, नाथूराम, चतुर्वेदी, तहसीलदार सिंह, सुमितादेवी, अजय पाल सिंह, रामवीर सिंह, श्याम सिंह, शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, देवी दयाल, राजन सिंह, रामकली, रामबरन सिंह, महेश चंद, रविंद्र सिंह, विमल किशोर, लीलावती, रामकिशन, रामजी लाल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- नीरज परिहार